TV के आकार का कंप्यूटर निम्न में से कौन होता है! सुपर चिप का प्रयोग मिनी कंप्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कंप्यूटर बन जाता है, कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार है, तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक है
1. TV के आकार का कंप्यूटर निम्न में से कौन होता है
Ans. माइक्रो
व्याख्या :
TV के आकार का कंप्यूटर माइक्रो कम्प्यूटर होता है। इन कंप्यूटर्स को
पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer ) या P.C.. भी कहते है।
माइक्रो कंप्यूटर का व्यापर में बहुत महत्व है व्यापर बड़ा हो या छोटा
ये हर प्रकार के व्यापर में प्रयोग किये जाते है। माइक्रो कम्प्यूटर सन
1970 में तकनीकी क्षेत्र में माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार हुआ। ये
कम्प्यूटर इतने छोटे होते थे कि इन्हें डेस्क पर सरलतापूर्वक रखा जा
सकता था । आधुनिक युग मेंआधुनिक युग में
माइक्रो-कम्प्यूटर फोन के आकार पुस्तक के आकार के तथा
घड़ी के आकार तक में उपलब्ध है। इनकी क्षमता लगभग 1 लाख
सक्रियाएं प्रति सेकेण्ड होती है। इन कम्प्यूटरों का उपयोग मुख्यत:
व्यवसाय तथा चिकित्सा क्षेत्र में किया जाता है। इसके उदाहरण है।
- IMAC, IBM, PS/2, APPLE MAC इत्यादि ।
2. सुपर चिप का प्रयोग मिनी कंप्यूटरों में लगाने से वह सुपर मिनी कंप्यूटर बन जाता है
Ans. 80386
व्याख्या :
सुपर मिनी कम्प्यूटर उन मिनी कम्प्यूटरों को जिसमें सुपर चिप
80,386 का प्रयोग करके उन्हें अतिशक्तिशाली बना दिया जाता है
सुपर मिनी कम्प्यूटर कहा जाता है। अधिक विकसित चिप ने यह
संभव कर दिखाया है कि एक छोटे से कैबिनेट साइज के कम्प्यूटर में
5 लाख संक्रियाएं प्रति सेकण्ड की गति और 80 मेगाबाईट की मुख्य
स्मृति समाहित हो जाए। ऐसे मिनी कम्प्यूटरों को जिनमें मेनफ्रेम
कम्प्यूटर के बराबर प्रोसेसिंग क्षमता हो, सुपर
मिनी कहते हैं।
3. कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार है
Ans. 1 और 2
व्याख्या :
कार्य पद्धति के आधार पर कंप्यूटर के प्रकार है- डिजिटल
कम्प्यूटर और माइक्रो कम्प्यूटर ।
4. तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर में मुख्य घटक है
Ans. IC
व्याख्या :
तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर मे IC Technology का प्रयोग किया
गया। IC यानी कि Integrated circuit एक complex chip होता
है, जिसमें बहुत से ट्रांजिस्टर शामिल रहते हैं। IC के आविष्कार है
Jack kilby
Ok
ReplyDelete