Top 10 computer basic knowledge in hindi

1. Viu एवं की बोर्ड सम्पर्क के बीच स्थापित करता है

Ans. CPU


व्याख्या :

VDU (विजुअल डिस्प्ले यूनिट) एवं की-बोर्ड सम्पर्क CPU क

बीच स्थापित करता है


2. कंप्यूटर का दिमाग कहलाता है

Ans. CPU


व्याख्या 

CPU (सेंट्रल प्रोससिइंग यूनिट) को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहते है


3. कंप्यूटर द्वारा किया गया बुनियादी कार्य है


Ans. आंकिक

         तार्किक

         डेटा संग्रह


व्याख्या :

कम्प्यूटर के मुख्य कार्य

1. डेटा संकलन (Data Collection )

2. डेटा संचयन (Data storage)

3. डेटा संसाधन (Data Processing)

4. डेटा निर्गमन (Data Output)


4. CPU निम्न में से क्या है

Ans. चिप


व्याख्या :

CPU एक चिप होती है। CPU का पूरा नाम Central

Processing Unit होता है यह Computer का छोटा सा

Hardware Part होता है जिसे आप छू सकते है इसका आकार

Computer के Size के अनुसार बड़ा अथवा छोटा होता है, 


5. ALU का पूरा नाम क्या है

Ans. Arithmetic logic unit


व्याख्या :

ALU की फुल फॉर्म होती है Arithmetic Logic Unit जिसे हिंदी में अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट लिखा जाता है।


6. CPU क्या होता है

Ans. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट




व्याख्या :

CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता हैं. जिसे

Processor, Microprocessor और केवल CPU भी कहा जाता हैं

इसे कम्प्युटर का दिमाग भी कहते हैं.क्योंकि CPU कम्प्युटर से जुड़े

सभी Hardwares और Softwares से प्राप्त निर्देशों को

संभालता हैं. और Input Devices से प्राप्त निर्देशों और डाटा को

प्राप्त करता हैं, उसे Process करता हैं और परिणाम देता है.


Comments

Popular posts from this blog

Game of Thrones Season 4 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 2 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 7 Dual Audio Hindi-English