computer basic knowledge in hindi

1. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा ---.इन्फोर्मेशन में परिवर्तित किये जाते है ? 

Ans. डेटा


व्याख्या-

डाटा ऐसा स्थान संग्रहित करने वाला पूरक है जिसको कम्प्यूटर या

मोबाईल के सी० पी० यू० मेमोरी में स्थान दिया जाता है। जिसमे

यह रक्षित रहता है। तथा किसी प्रोग्राम को शुरु करने गति देने और

स्थगित करने के कार्य में डाटा एक माध्यम की तरह प्रयोग किया

जाता है। डाटा शब्द का पहला उपयोग 1940 मे अंग्रजी मे किया

गया था|

•ट्रांसमिसिबल और स्टेलेबल कंप्यूटर सूचना मे डेटा शब्द का

पहली बार 1946 मे उपयोग किया। डाटा शब्द के कई मतलब हे

जैसे सूचना, ज्ञान यह शब्द डाटा से सम्बंदित है लेकिन हर शब्द

का अपना अलग ही महत्व है।

•डाटा केवल कम्प्यूटर से संबंधित शब्द नहीं है कोई भी सूचना को

भी हम डाटा कह सकते है।

•कम्प्यूटर के अविष्कार न हों से पहले भी लोग डाटा एकत्रित

करते थे जो किताबो मे रखा जाता था आज भी रखा जाता है।

आधुनिक युग मे कई डिवाइस का अविष्कार हुआ जिससे डाटा

शब्द का उपयोग इन में किया जाने लगा।


2. --------- एक इलेट्रोनिक डिवाइस है जो डेटा को

इन्फोर्मेशन में कन्वर्ट करते हुए प्रोसेस करता है

Ans.प्रोसेसर





व्याख्या-

Processor कंप्यूटर का एक बहुत ही प्रमुख अंग है. इसे

computer का मस्तिस्क भी कहा जाता है. ऐसा इसलिए क्यूंकि

computer के भीतर हो रही सारी गतिविधियों की खबर इसके

पास होती है, यूँ कहे तो ये ही इन सारी चीज़ों को control करता

है. ये एक समय में trillions of Calculation को

process

कर सकता है. ये Software और Hardware के बीच हो रही


3. इनपुट का आउटपुट में रूपान्तर,द्वारा किया --------जाता है

Ans. CPU


व्याख्या -

इनपुट का आउटपुट में रूपान्तर CPU द्वारा किया जाता है। CPU

(Central Processing Unit) -- इसे प्रोसेसर भी कहते है। यह

एक इलेक्ट्रोनिक माईक्रोचिप है जो डेटा को इन्फोर्मेशन में बदलते

हुए प्रोसेस करता है। इसे कम्प्यूटर का ब्रेन कहा जाता है। यह

कम्प्यूटर सिस्टम के सारे कार्यों को नियंत्रित करता है तथा यह

इनपुट को आउटपुट में रूपांतरित करता है। यह इनपुट यूनिट

तथा आउटपुट यूनिट से मिलकर पूरा कम्प्यूटर सिस्टम बनाता है।


4. कंप्यूटर क्या है


Ans. इलेक्ट्रॉनिक  मशीन





5.कंप्यूटर की विशेषता या कार्य निम्न में से एक नहीं है


Ans. डेटा आकलन



व्याख्या :

कम्प्यूटर के मुख्य कार्य

1. डेटा संकलन (Data Collection)

2. डेटा संचयन (Data storage)

3. डेटा संसाधन (Data Processing) 4. डेटा निर्गमन (Data Output)



Comments

Popular posts from this blog

Game of Thrones Season 4 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 2 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 7 Dual Audio Hindi-English