कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते है!

1.कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या
कहते है

Ans. इनपुट
                                          


व्याख्या :कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को इनपुट कहते है। वैसी इकाई जो
यूजर से डेटा प्राप्त कर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को इलेक्ट्रोनिक
पल्स के रूप में प्रवाहित करता है। जैसा कि ATM में जब हम
निकासी के लिए जाते है तो हमें पिन नम्बर डालना होता है। उसके
लिए इनपुट यूनिट इकाई के रूप में कीपैड का उपयोग किया
जाता है।

2. डेटाबेस में ------ फील्ड, गणना करने के लिए प्रयुक्त
नंबर स्टोर करते है

Ans. न्यूमैरिक

  

व्याख्या
डेटाबेस में Numerical फील्ड , गणना करने के लिए प्रयुक्त नंबर
स्टोर करते है इस तरह के डेटा में 0 से 9 तक के अंको का प्रयोग
होता है, जैसे - कर्मचारियों का वेतन, परीक्षा में वेतन प्राप्त अंक,
जनगणना, रौल न0, अंकगणितीय संख्याएं आदि।


3. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कम्पोनेंट कि
गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है वह कौन है

Ans. कंट्रोल यूनिट




व्याख्या -
कंट्रोल यूनिट (Control Unit) सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानि CPU
का एक मुख्य घटक होता है इसे नियंत्रण इकाई भी कहते हैं शार्ट
में इसे CU भी कहा जाता है तो आईये जानते हैं कंट्रोल यूनिट
(Control Unit) क्या है और यह सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट यानि
CPU में क्या काम करती है


4. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ होता है

Ans. वाणिज्यक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना



व्याख्या -
डाटा की उपयोगिता के आधार पर किया जाने वाला विश्लेषण
डाटा प्रोसेसिंग कहते हैं डाटा से सूचना निकलने के लिए हमें बहुत
सी क्रियाएं जैसे जोड़ना और घटाना करनी पड़ती है, उन सब
क्रियाओं को डाटा प्रोसेसिंग (Data processing) कहा जाता है,
इसके बाद ही सूचना पान होता है

5. ATM क्या होते है

Ans. बिना स्टाफ के नकदी देने



व्याख्या -
ATM का पूरा अर्थ है ऑटोमेटेड टैलर मशीन (Automated
Teller Machine) इसका हिंदी नाम स्वचालित गणक मशीन
है, इसे आटोमेटिक बैंकिंग मशीन(Automatic banking
machine), कैश पाइंट (Cash Point) , बैंनकोमैट (Bankomat)
भी कहते हैं, आधुनिक एटीएम की सबसे पहली पीढ़ी का प्रयोग
27 जून, 1967 में लंदन के बार्केले बैंक ने किया था।

Comments

Popular posts from this blog

Game of Thrones Season 4 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 2 Dual Audio Hindi-English

Game of Thrones Season 7 Dual Audio Hindi-English